कोरबा :अवैध गतिविधियों की रोकथाम के साथ-साथ ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही (Police crackdown on drug trade in Korba) है. वहीं दूसरी ओर इस तरह के कार्यों में लगे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे (chhattisgarh news)हैं. कोरबा जिला की पुलिस ने दो ऐसे ही मामलों में कार्रवाई करते हुए एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है.
कोरबा में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा - chhattisgarh news
कोरबा पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है.इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी की (Police crackdown on drug trade in Korba) है.
क्या है पुलिस का दावा : पुलिस की ओर से दावा किया जा रहे हैं कि किसी भी तरह के अवैध कार्यों को जिले में संचालित नहीं होने दिया (drug trade in korba)जाएगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के साथ ही इस पर क्रियान्वयन शुरू किया गया है. सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ , पुलिस ने अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई तेज की है. इस कड़ी में चेतन कश्यप के कब्जे से 192 नग नशीले इंजेक्शन और टेबलेट बरामद की गई (Drug injection recovered in Korba)है.
दूसरे मामले में गांजा जब्त :पुलिस ने एक और मामले में 2 किलो गांजा जब्त किया (Police seized ganja in Korba) है. दीपिका क्षेत्र में रामरति नामक महिला को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. कोरबा जिले में मादक पदार्थों सहित नशीली दवा की सप्लाई काफी समय से होती रही (korba news) है. ऐसे मामलों में लिप्त लोगों पर पुलिस कार्रवाई करती है.इस बार पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.