छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस आरक्षक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप - कोरबा क्राइम न्यूज़

कोरबा में शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोप में एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. युवती ने आरक्षक पर आरोप लगाया है कि उसने 4 साल तक लिव इन में रहकर उसका शोषण किया.

case of physical exploitation in korba
आरोपी पुलिस आरक्षक

By

Published : Aug 28, 2020, 7:53 PM IST

कोरबा:जिले में शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का केस सामने आया है. ग्राम कोरकोमा के रहने वाले योगेश्वर पाल के खिलाफ एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि योगेश्वर ने 4 साल तक उनका शोषण किया. आरोपी युवक की उम्र 28 साल बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है, जो पुलिस लाइन में जिम ट्रेनर की जिम्मेदारी संभाल रहा था. आरोपी योगेश्वर ने खरमोरा निवासी युवती के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर जान पहचान बढ़ाई और प्रेम के जाल में फंसा लिया.

युवती से छिपाई दो बच्चों के पिता होने की बात

इस दौरान आरक्षक ने दो बच्चों के पिता होने की बात को युवती से छिपाए रखा और 4 साल से लगातार युवती का दैहिक शोषण करता रहा. युवती जब भी शादी की बात करती थी, तो आरोपी जल्द से जल्द शादी करने का आश्वासन देकर टालता रहा.

युवती ने दर्ज कराई शिकायत

युवती ने रामपुर चौकी पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती की रिपोर्ट पर रामपुर चौकी पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ 376 भादवी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर केस को विवेचना में लिया है.

फिलहाल आरोपी फरार

रामपुर चौकी प्रभारी राजेश जांगड़ा ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details