छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेत उत्खनन कर रहे 5 ट्रैक्टर जब्त, पकड़े गए तीन आरोपी

लगातार रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहा है. कोरबा पुलिस ने रेत माफिया से जुड़े लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया है. साथ ही परिवहन में लगे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.

Police arrests accused of stealing sand illegally in korba
रेत उत्खनन करते 5 ट्रेक्टर जब्त

By

Published : Jul 5, 2020, 7:21 PM IST

कोरबा : राज्य की रेत खदानों से रेत उत्खनन एवं परिवहन के लिए सरकार की ओर से ठेका दिया गया है. वहीं वर्तमान में रेत खदानें बंद हैं. ऐसे में रेत उत्खनन और परिवहन कार्य प्रतिबंधित है, इसके बावजूद रेत माफिया की ओर से अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है.

अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से रेत घाटों से उत्खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच सीएसईबी पुलिस को सूचना मिली कि गेरवाघाट नदी के पास 05 ट्रैक्टरों में अवैध रूप से रेत की चोरी कर लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी कृष्णा साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 5 ट्रैक्टर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें : धमतरी: रेत माफिया की मनमानी पर लगेगी लगाम, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

गिरफ्तार किए गए आरोपी में मोहनलाल यादव, लक्ष्मी पटेल, पवन जायसवाल के खिलाफ शासकीय भूमि से रेत चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

धमतरी प्रशासन का सराहनीय कदम

बता दें कि, रेत खदानों को माफिया मुक्त करने के लिए धमतरी जिला प्रशासन ने अब सख्त रणनीति तैयार की है. जानकारी के मुताबिक अब खदानों में खनिज के साथ राजस्व अमला का भी काम देखेगा. इसमें एसडीएम से लेकर पटवारी तक को जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रशासन के इस कदम से एक ओर जहां काम की मॉनिटरिंग में सुधार होगा, वहीं दूसरी ओर चोरी को रोका जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details