छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गिरफ्त में शातिर चोर, 2 लाख से ज्यादा रकम बरामद - chhattisgarh news

कोरबा में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर लाखों की चोरी का आरोप है.

police arrested two accused in korba
चोरी के आरोप में गिरफ्तारी

By

Published : Oct 13, 2020, 11:42 PM IST

कोरबा:पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर चोरी का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 2 लाख 15 हजार रुपये बरामद किए हैं. थाना कोतवाली पुलिस ने लक्षमण वन के रहने वाले राकेश यादव उर्फ लालू और उसके साथी करण को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

कोतवाली के विवेक ट्रेडर्स में हुए चोरी को 24 घंटे अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रार्थी ने कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किराना दुकान के मेन गेट के उपर रखे लोहे का रॉड तोड़कर अंदर घुस कर काउंटर में रखे नकदी ढाई लाख रुपये पार कर दिए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- फिर शर्मसार बलरामपुर: नाबालिग से रेप, बीजेपी के प्रदर्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार

राकेश यादव उर्फ लालू और उसके साथी करण दोनों ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया था. दुकान संचालक की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बना कर जांच कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी राकेश यादव और उसके साथी करण पर नजर बनाए हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details