छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: वीडियो बनाकर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, दो आरोपी गिरफ्तार - कोरबा में आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के CSEB चौकी इलाके में लड़कियों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बच्चों से लड़कियों की नहाते वक्त का वीडियो बनवाता था, इसके बाद लड़कियों को ब्लैकमेल करता था.

Police arrested two accused for blackmailing girls in Korba
वीडियो बनाकर लड़कियों को करते थे ब्लैकमेल

By

Published : Jul 9, 2020, 9:41 PM IST

कोरबा: CSEBचौकी के पंपहाउस बस्ती में लड़कियों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. बस्तीवालों का आरोप है कि ईश्वर और उसका एक साथी मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों को अपना मोबाइल दे देता था और लड़कियों के नहाते वक्त का वीडियो बनवाता था. बाद में उसी वीडियो को दिखाकर आरोपी ब्लैकमेल करता था. इतना ही नहीं उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था.

5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, पिछले दो सप्ताह से बस्ती में वीडियो बनाने का खेल चल रहा था, लेकिन लोकलाज के भय से लड़कियों ने किसी को कुछ नहीं बताया था, लेकिन पिछले दिनों एक लड़की अपनी चुप्पी तोड़ी और परिजनों को आप बीती सुना दिया. मामले की जानकारी लगते ही गुस्से से लाल परिवार के लोग पुलिस थाने पहुंच गए, जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद परिवार को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

CSEB चौकी थाने में छेड़छाड़ का अपराध दर्ज

CSEBचौकी थाने ने शिकायत मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

धमतरी: नाबालिग से दुष्कर्म का वीडियो बना कई बार रेप की वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

लड़की ने आोरपियों का किया पर्दाफाश

दोनों युवक कई दिनों से बस्तीवासियों की नाक में दम कर रखा था, छोटे बच्चों को मिठाई का लालच देकर वारदात को अंजाम देता था, लेकिन सही वक्त पर एक लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई, जिससे आरोपियों का पर्दाफाश हो पाया. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details