कोरबा: पसान थाना अंतर्गत एक महिला को घर के बाहर से अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला के शिकायत के बाद पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों में किडनैप कर बंधक बना लिया था. उसके बाद उसके साथ लगातार 3 दिन तक दुष्कर्म किया गया. महिला किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकली और पसान थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई.
महिला ने बताया कि 19 जून की रात वह घर से बाहर निकली थी. उसी दौरान गांव में रहने वाले दो युवक इसे पकड़कर घसीटते हुए रोड तक ले गए. जहां एक युवक पहले से बाइक लेकर खड़ा था. महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर रातोंरात कोरिया जिला ले जाया गया. वहां एक मकान में महिला को बंधक बनाकर तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद महिला किसी तरह उनके चंगुल से बाहर निकली और अपने पिता से संपर्क किया. छत्तीसगढ़ : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर सुनकर पिता की हुई मौत
परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तस्दीक शुरू की. इस दौरान तीनों आरोपियों को उनके ही गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
छत्तीसगढ़ : बीमार हाथी के इलाज में जुटे डॉक्टर और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट
पुलिस ने तीनन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एक महिला को तीन युवकों ने किडनैप कर कोरबा जिला से कोरिया जिला लेकर गए. जहां महिला के साथ तीन दिनों तक संबंध बनाया गया, लेकिन किसी कदर महिला वहां से तीनों युवकों को चकमा देकर भाग निकली. पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया है.