छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: रायपुर में मिली गायब हुई नाबालिग लड़की, भगा ले गए थे प्रेमी-प्रेमिका - लापता हुई नाबालिक

6 महीने से लापता हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार कटघोरा पुलिस ने ढूंढ निकाला है. नाबालिग को आरोपी और उसकी प्रेमिका बहला फुलसाकर रायपुर ले गए थे, जहां आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा.

प्रेमी और प्रेमिका ले गए थे भगाकर
प्रेमी और प्रेमिका ले गए थे भगाकर

By

Published : Dec 29, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 7:42 PM IST

कोरबा:6 महीने से लापता हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार कटघोरा पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस का कहना है नाबालिग लड़की को आरोपी और उसकी प्रेमिका बहला-फुसलाकर रायपुर ले गए थे, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पूरा मामला 28 जून 2019 का है.

रायपुर में मिली गायब हुई नाबालिग लड़की

नाबालिग लड़की के कटघोरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर बच्ची की पतासाजी की जा रही थी. पुलिस की महीनों की मेहनत रंग लाई और लड़की को सही सलामत उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म
पुलिस का कहना है कि बिहार निवासी सोनू पासवान जो कि कटघोरा के ही एक होटल में 1 साल से काम कर रहा था. वह बड़े ही शातिराना अंदाज में बगल में ही एक झोपड़ीनुमा होटल में रहती थी, जिसको आरोपी ने अपने प्रेमजाल में फांस लिया और बहला-फुसला कर रायपुर ले गया. जहां आरोपी सोनू पासवान ने रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने लगा. साथ ही नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा.

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी की प्रमिका भी इस वारदात को अंजाम देने में सहयोग करती रही. फिलहाल आरोपी को कटघोरा पुलिस की सक्रियता और साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार लिया गया है.

Last Updated : Dec 29, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details