छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नाबालिग लड़की से युवक ने 6 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह

कटघोरा में एक आरोपी ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर 6 सालों तक यौन शोषण किया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-one-person-for-raping-minor-girl-in-korba
रेप के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:43 AM IST

कोरबा: कटघोरा थाने में एक नाबालिग लड़की के साथ 6 सालों तक यौन शोषण का मामला सामने आया है. जहां बगदेवा निवासी वासु रात्रे ने पिछले 6 वर्षों से कटघोरा क्षेत्र की नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया. जब नाबालिग गर्भवती हुई, तो वासु रात्रे ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद नाबालिग ने कटघोरा थाने में वासु रात्रे की करतूत की लिखित शिकायत की.

रेप के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

पढ़ें:आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर भी उठे सवाल

कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर वासु रात्रे की तलाश शुरू की. 7 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने बगदेवा में वासु रात्रे को गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया.

पढ़ें:फिल्मी स्टाइल में शादी के मंडप से पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि नाबालिग ने मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने वासु रात्रे पर अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details