छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - कोरबा

महिला बैंककर्मी से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर झारखंड के युवक ने 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

By

Published : Oct 24, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:58 PM IST

कोरबा : निजी बैंक की महिला अफसर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ने अफसर से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. अक्सर बैंक प्रबंधन के लोग ऑनलाइन ठगी से बचने के ढेरों निर्देश जनता को देते है. लेकिन यहां बैंककर्मी खुद को ठगी का शिकार होने नहीं बचा पाई. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.

महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

मामला अगस्त 2008 से फरवरी 2019 के बीच का है. महिला के मोबाइल में सोशल मीडिया के जरिए संतोष मिंज का फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. महिला ने बिना सोचे समझे रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. संतोष ने जान पहचान बढ़ाकर मैनेजर को भरोसे में ले लिया.

दोहरा मुनाफा का दिया लालच

आरोपी ने मैनेजर को जमीन की खरीदी-बिक्री में रकम लगाने पर दोहरा मुनाफा होने की बात कही. मैनेजर ने झांसे में आकर किस्त दर किस्त 18 लाख 40 हजार रुपए संतोष के खाते में जमा करा दिए. रकम हाथ में आते ही संतोष का मोबाइल बंद हो गया. अपने ठगे जाने का एहसास होते ही महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें :अवैध शराब और डीजल का कारोबारी गिरफ्तार, किराने की आड़ में चला रहा था कारोबार

झारखंड से गिरफ्तार हुआ आरोपी

जांच के दौरान युवक की पहचान होने पर पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना की गई. इस टीम में लोहरदगा जिले के रहमत नगर निवासी नसीम अंसारी नाम के युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपी ने ठगी करना स्वीकार कर लिया.

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details