कोरबा :कटघोरा थाने क्षेत्र में एक नाबालिग से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, जिसके 3 दिन बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शारीरिक शोषण करने वाला आपोगी गिरफ्तार पुरानी बस्ती में रहने वाला हाशिम खान नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उससे पिछले 4 सालों से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. शादी करने के नाम पर आरोपी ने नोटरी से शपथ पत्र बनवाया. इसके बाद लड़की को कटघोरा के पास एक घर में रखने लगा.
बंधक बनाकर करता था शोषण
आरोप है कि इस दौरान आरोपी लड़की से मारपीट भी करता था. आरोपी उसे घर से निकलने नहीं देता था. वह बंधक बनाकर उसके साथ अनाचार करता था. वहीं जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने एक बार फिर नोटरी से एफिडेविट बनवाया जिसमें शादी तोड़ने का जिक्र था.
आरोपी देता था धमकी
आरोपी नाबालिग को थाने में शिकायत नहीं करने की भी धमकी देता था. नाबालिग ने कटघोरा थाने में मामले की शिकायत की. जिस पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया.