छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर चोरों के गैंग का पर्दाफाश, SECL के स्टोर रूम से ले उड़े थे तार - Theft accused arrested

एसईसीएल के स्टोर रूम से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.

police-arrested-accused
चोरों के गैंग का पर्दाफाश,

By

Published : Jun 13, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 6:49 AM IST

कोरबा : मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत SECL सेंट्रल वर्कशॉप में 11 मई को कुछ अज्ञात चोरों ने तांबे का तार चोरी कर लिया था. उन 12 चोरों में से 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें चोरों ने मिलकर लगभग 25 मीटर के तांबे के तार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के वक्त उन्होंने सुरक्षा गार्ड की पिटाई भी की थी.

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा के निर्देश पर नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और केस की तहकीकात शुरू की. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी दाऊ राम टंडन, आकाश खन्ना, प्रकाश चौहान, राहुल सारथी, अनिल तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिले एलमुनियम तार और बाकी सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पढ़ें :कोरबा : SECL के स्टोर रूम में घुसे चोरों ने पहले गार्ड को पीटा और फिर वहां रखा वायर ले उड़े

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


क्या था पूरा मामला

कबाड़ का व्यापार 6 साल बाद शुरू होने पर SECL के स्टोर रूम में चोरी की घटना सामने आई थी. 12 चोरों ने मिलकर 25 मीटर लंबे केबल वायर की चोरी की. वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए. इस वारदात के वक्त सुरक्षा में लगे गार्ड को भी निशाना बनाया.

चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार

बातचीत में सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया था कि 1 दिन पहले भी चोरों ने चोरी की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे. इसके बाद उन्होंने दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की और इस वारदात को अंजाम देने में वे सफल भी हो गए थे. लेकिन पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. बाकि आरोपियों की खोज जारी है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details