कोरबा:उरगा थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम पंचायत सलीहाभाठा की रहने वाली सोना शर्मा अपनी स्कूटी से ड्यूटी करके घर जा रही थी. इसी दौरान आमापाली मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने उससे तीन हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए थे.
पढ़ें:राजनांदगांव: नक्सलियों से निपटने 2 राज्यों के बीच ज्वाइंट ऑपरेशन की तैयारी
मोबाइल की लोकेशन से मिली सफलता
पीड़ित ने अपने साथ हुए लूट की रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन तत्काल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. महीना भर बीतने के बाद उरगा पुलिस को मामले में सुराग मिला. उरगा थाना सब इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर ने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल का सीडीआर लोकेशन साइबर सेल से मिला. जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि सक्ति के रहने वाला रमेश सोनी लूटे गए मोबाइल में अपना सिम डालकर मोबाइल यूज कर रहा था. सूचना मिलने के बाद उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने थाने से एक टीम बनाकर सक्ति भेजा जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें- जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पतासाजी के दौरान आरोपी लकी सोनी तीन हजार रुपए और मोबाइल बरामद कर स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया था, जहां से उसे जेल में भेजा गया है.