कोरबा: पाली थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पिता अपनी बेटी का पिछले कई महीनों से दैहिक शोषण कर रहा था. आरोपी पिता ने पीड़िता को इतना डरा-धमका दिया था कि वह उसकी यातना लगातार झेल रही थी.
कोरबा: नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - नाबालिग लड़कियों से अपराध
कोरबा में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच में आरोप को सही पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी पिता को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पिता की हरकतों से तंग आकर नाबालिग ने पिछले दिनों हिम्मत जुटाई और अपने पिता के खिलाफ आवाज उठने की ठानी. पीड़िता ने पाली पुलिस से लिखित में अपने पिता के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच में आरोप को सही पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी पिता को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पिता पर रेप की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत अपराध दर्ज किया है.
छत्तीसगढ़ में नाबालिग से बढ़े अपराध
छत्तीसगढ़ में आए दिन नाबालिग लड़कियों से अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. साथ ही दुष्कर्म, लूट और हत्या जैसे अपराध भी हो रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर ही है. लेकिन अपराधों पर लगाम कसने के प्रयास असफल साबित हो रहे हैं. हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर डाली जाए, तो रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया था. मामला 7 अक्टूबर को उजागर हुआ था. इसके अलावा प्रदेश भर में केशकाल गैंगरेप को लेकर आक्रोश भी है. प्रशासन को अपराधों को रोकने के लिए प्रयास और तेज करने होंगे.