छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से लाकर खपा रहा था माल

कोरबा पुलिस ने शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी के अन्य केस भी दर्ज हैं. पुलिस को आरोपी के सेक्स रैकेट चलाए जाने की भी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

Police arrested a man for smuggling Madhya Pradesh's liquor in Korba
शराब की तस्करी करता आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2020, 12:30 PM IST

कोरबा: कोतवाली पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिलीप सिंह बुधवारी बस्ती में शराब तस्करी कर रहा था. एसपी अभिषेक मीना ने सूचना मिलने पर टीम को वहां भेजा था और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें-IPL मैच में सट्टा : 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना को सूचना मिली थी कि बुधवारी बस्ती में रहने वाला दिलीप सिंह मध्यप्रदेश से लाकर शराब की तस्करी कर रहा है. इसके साथ ही वह देह व्यापार के धंधे में भी संलिप्त है. दिलीप सिंह की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई थी. एक दिन पहले ही सूचना मिली थी कि आरोपी दिलीप सिंह अपनी कार CG 12AU 1164 में अवैध रूप से शराब लेकर बिक्री करने के लिए जाने वाला है.

पहले भी कई थाने में दर्ज हैं केस

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह को रोककर चेक किया. इस दौरान उसके पास से 48 पाव यानी 8 लीटर 640 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब पाई गई. इसकी कुल कीमत 5 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार लिया है. आरोपी दिलीप सिंह पहले भी शराब तस्करी के केस में पकड़ा जा चुका है. दिलीप सिंह के विरुद्ध थाना दर्री में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध है. थाना उरगा में भी शराब तस्करी के मामले में वो फरार चल रहा था. दिलीप सिंह के सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने में जिस टीम का गठन किया गया था, उसे एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर लीड कर रहे थे. सीएसपी राहुल देव, टीआई कोतवाली दुर्गेश शर्मा और चौकी प्रभारी कृष्णा साहू टीम में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details