कोरबा: कोरबा कोतवाली पुलिस ने मारपीट और छीना झपटी के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत संजय नगर बस्ती के पास कुछ दिनों पहले आवारा मवेशियों से कार टकरा गई थी, जिसके बाद पीछे आ रही एक बाइक कार से जा भिड़ी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान स्थानीय कार चालक के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए थे.
दुष्कर्म, हत्या और नवजात की चोरी के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आदिवासी समाज का आंदोलन
कार चालक प्रतीक अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की. पांच लड़के उसके साथ मारपीट करते हुए सोने की चैन और घड़ी ले भागे. शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई थी, जिसके बाद संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपी विशाल ने स्वीकार किया कि जुम्मा झांकी के वक्त प्रतीक अग्रवाल की घड़ी और सोने की चैन गिर गई थी, जिसे लेकर वह फरार हो गया था.