कोरबा: शराब पीने को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना दर्री थाना क्षेत्र के लाटा अटल आवास की है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में तहत अपराध दर्ज किया है. मामले में अबतक लिखित शिकायत नहीं हुई थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल लाटा की अटल आवास में 17 अगस्त की रात को पुनु बरेठ और संतोष सोनी के बीच में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. दोनों आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान संतोष सोनी का भाई जय सोनी भी वहां पहुंचा. दोनों भाइयों ने मिलकर पुनु बरेठ के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची 112 की गाड़ी ने घायल युवक को NTPC के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर लाया गया. इस दौरान अचानक फिर तबीयत बिगड़ने पर कोरबा में एक हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया था.
पढ़ें:गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर देशभर में रोचक तैयारियां, देखें खास रिपोर्ट
सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लाश को लेकर जमनीपाली के पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने समझाइश देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही थी. मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था. वहीं मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था. एक आरोपी फरार बताया जा रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
केस को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना थाना दर्री क्षेत्र में लाटा अटल आवास की है. वहां के संतोष सोनी और पुनु बरेठ के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. पहले दोनों में धक्का-मुक्की हुई फिर झगड़ा बढ़ गया. संतोष सोनी और जय सोनी दोनों भाइयों ने मिलकर वहां पर रखे डंडे से पुनु बरेठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.