कोरबा :डीजल और कबाड़ चोरी के मामलों में सुरक्षाकर्मियों की भूमिका हमेशा से रही है. इस बार मामला क्रेडिट लेने का है. देर रात CISF के जवानों ने डीजल चोरों को पकड़ा और थाने में लिखित आवेदन दिया. फिर कुसमुंडा पुलिस ने वाहवाही लूटने नई सूचना जारी कर दी.
जिले के खदानों में डीजल और कबाड़ चोरी जैसे मामलों को लेकर वर्षों से पेंच फंसा रहता है. खदानों के भीतर डीजल चोरी और इसमें सुरक्षाकर्मियों के संरक्षण और संलिप्तता की बातें नई नहीं है. हमेशा से यह चर्चा का विषय रहा है, इस तरह की वारदातों में पुलिस और CISF दोनों सी की भूमिका संदिग्ध रही है, लेकिन इस बार मामला क्रेडिट लेने का है.
CISF ने दी लिखित सूचना और कुसमुंडा पुलिस लूट रही वाह वाही
दरअसल यह पूरा मामला जिले के SECL के कुसमुंडा खदान का है. खदान में डीजल चोरी करते डीजल चोरों को CISF के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ा. चोरी का डीजल और आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. लेकिन कुसमुंडा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर कार्रवाई करना बता दिया. कुसमुंडा खदान में CISF के सुरक्षा प्रभारी अमरेश मिश्रा ने लिखित सूचना देकर पुलिस को बताया है कि 1 दिन पहले कुसमुंडा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी निरीक्षण कर रही थी. इस दौरान तड़के सुबह 4 बजे खदान के वर्क शॉप नंबर 1 में कुछ लोग खड़ी डोजर से डीजल चोरी कर रहे थे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिनका नाम भी नोट किया गया है.