कोरबा:प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. बीते 2 दिनों में क्रमशः 40 और 38 की तादात में नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा लगातार पिछले 5 दिनों से बढ़ रहा है. ऐसे में मंगलवार की शाम को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की.
कोरबा में बढ़ते कोरोना के बीच पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें:Children vaccination update on Chhattisgarh: पहले दिन 1.86 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
शहर वासियों को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन, नहीं तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर और एसपी ने कहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना की रफ्तार को रोकना बेहद जरूरी है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. इस दौरान नगर पालिक निगम के साथ ही पुलिस बल की तैनाती चौक चौराहों पर की जाएगी. बिना मास्क शहर में घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कोरोना वायरस को देखते हुए अब लोगों पर सख्ती बरतना शुरू करेंगे. हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन शहर वासियों को करना होगा.
कोरबा में 94 एक्टिव कोरोना मरीज
कोरबा जिले में अब तक कुल 54 हजार 565 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. मृतकों की संख्या 885 है. जबकि 94 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिनमें से 78 केस पिछले 2 दिनों में ही सामने आ चुके हैं.