छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा:अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्रवाई, 8 क्विंटल कबाड़ समेत 5 आरोपी गिरफ्तार - illegal junk in korba

कोरबा में पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई दौरान 3 जगहों से 8 क्विंटल कबाड़ जब्त किया है. साथ ही अन्य राज्यों से आए कुख्यात 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Action against illegal junk
अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 22, 2020, 10:58 AM IST

कोरबाः जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कदम उठाना शुरू कर दिया है, जिसके तहत कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हरदीबाजार, मानिकपुर और राताखार से 8 क्विंटल कबाड़ जब्त किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 कुख्यात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

जिले में लंबे समय से संगठित तौर पर कबाड़ का अवैध कारोबार जारी है.कोयलांचल क्षेत्र गेवरा और कुसमुंडा में कबाड़ चोरों की खासी सक्रियता रहती है.

तीन मामलों के 5 आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कबाड़ से लदी हुई गाड़ियों को हरदीबाजार के पास रोका और बड़ी मात्रा में कबाड़ जब्त किया है. मामले में बिहार निवासी पवन श्रीवास्तव और महाराष्ट्र निवासी जमीर अहमद मंसूरी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा राताखार से विजय कुमार कश्यप और प्रहलाद कश्यप गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी बलौदा के निवासी है. वहीं मानिकपुर पुलिस ने मोफिद खान को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details