कोरबा: छत्तीसगढ़ में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में पुलिस ने रात्रि चेकिंग की शुरुआत की है. इसके तहत सूनसान इलाके में मिलने वाले आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग पोस्ट बनाकर बाहर से आने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग भी की जा रही है. पुलिस की मदद करने वाले आम नागरिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है.
अपराध पर अंकुश!
इस जांच और चालानी कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य अपराध पर भी अंकुश लगाना है. रात के समय चोरी की घटनाएं भी होती हैं. कई बार पुलिस को जांच कार्रवाई के दौरान ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो रात का फायदा उठाकार चोरी की बाइक में मस्त होकर घूमते हैं.