छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर भी तुड़वा दिया और राशि भी नहीं दी, 5 महीने से खुले में रहने को मजबूर है ये परिवार - मकान के आश्वासन पर गरीब बुजुर्ग ने अपना घर तुड़वा लिया

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान के आश्वासन पर गरीब बुजुर्ग ने अपना घर तुड़वा लिया और पूरी राशि न मिलने से परिवार परेशान हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना हुआ फेल

By

Published : Oct 31, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 6:32 PM IST

कोरबा: सीतामणी में रहने वाले गरीब बुजुर्ग से सरकारी योजना ने न सिर्फ सिर से छत छीन ली, बल्कि 5 महीने से खुले में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. शासन की योजना के क्रियान्वयन में हुई लापरवाही की वजह से बुजुर्ग गणपत हर दिन परेशानी झेल रहा है. अधिकारियों की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान का आश्वासन पाकर उसने अपना घर तुड़वा तो दिया लेकिन पूरी राशि न मिलने की वजह से वो अपना नया घर नहीं बनवा पा रहा है.

वीडियो

कोरबा के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले गणपति सारथी बताते हैं कि उनके परिवार में पत्नी और 4 बच्चे हैं. झाड़ू बेचकर घर चलता है. गणपत कहते हैं कि लगभग 5 माह पहले उनके नाम पर पीएम आवास स्वीकृत किया गया. अफसरों ने सर्वे की औपचारिकता पूरी करने के बाद पुराना घर तोड़कर नए का निर्माण कराने को कहा. गणपत का कहना है कि उसन अधिकारियों से बारिश के बाद नया घर बनवाने की बता कही, लेकिन टारगेट पूरा करने के चक्कर में वे नहीं माने.

गणपत का टूटा हुआ घर

गणपत का कहना है कि अफसरों ने 2 महीने के अंदर नया घर बनने की बात कही थी, जिसके बाद उसने अपना घर तुड़वा दिया. परेशानी तब शुरू हुई, जब शासन से मिलने वाली राशि की सिर्फ पहली किश्त इनके हिस्से आई. यानी कि गणपति को महज 57 हजार रुपए घर बनवाने के लिए मिले, वो अपने पैसों और कर्ज लेकर बाकी के पैसों का इंतजाम कर रहा है, जिससे घर बन जाए.

गणपत ने आरोप लगाया कि अधिकारी दौरे पर आते हैं और धमकाते हुए कहते हैं कि जल्दी घर का निर्माण पूरा करो, वरना वारंट और नोटिस जारी होगा और पैसे भी वापस करने होंगे.

गणपत कहते हैं कि ढाई लाख का घर महज 57 हजार में कैसे बनाया जाए. पीएम घर देने की बात कहते हैं और अधिकारी धमकियां देते हैं. गणपत ने बताया कि वे काम भी नहीं कर पा रहा हैं. घर में 6 सदस्य हैं और बारिश में भीगते हुए वे एक ही कमरे में गुजारा करने को मजबूर हैं.

पढ़े:घर में अकेली युवती के साथ हुआ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

अफसर ने जांच की बात कही-
इस विषय में नगर निगम के आयुक्त राहुल देव का कहना है कि बरसात के मौसम के कारण काम बंद किया गया था, जिसके कारण कुछ हितग्राहियों का भुगतान लंबित हो सकता है. निगम द्वारा तत्काल राशि जारी की जा रही है. इस मामले में उचित संज्ञान लेकर अगली किश्त जल्द ही जारी की जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details