कोरबा: छत्तीसगढ़ तीरंदाजी एकेडमी के लिए कोरबा से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों को 16 नवंबर को प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में उपस्थित होने की सूचना जारी कर दी गई है.कोरबा. राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए जिले से 03 बालक और 03 बालिका को मिलाकर कुल 06 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई, बिलासपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिये जारी चयन सूची में कोरबा जिले से 03 बालक गीतेश यादव मुड़ापार कोरबा, योगेन्द्र यादव रामनगर कोरबा और अभिषेक सोनवानी का चयन किया गया है. इसी तरह चयनित बालिकाओं में माही जांगड़े, विनीता यादव, दिव्या यादव शामिल हैं. Players selected from Korba for Chhattisgarh Archery Academy
ट्रायल के बाद किया गया चयन : जिला खेल अधिकारी ने बताया कि "10 सितंबर 2021 को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई जिला बिलासपुर में राज्य स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित की गई थी. ट्रायल में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 16 नवंबर को सुबह 10 बजे जरूरी दस्तावेज के साथ खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर में उपस्थित होने की सूचना जारी की गई है. chhattisgarh sports news