छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे पर लगाए गए पौधे, मरीजों को बांटे गए मास्क - History of National Doctors Day

कोरबा के हरदी बाजार स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण करने के साथ ही मरीजों को मास्क बांटे गए. वहीं इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्टाफ के साथ मिलकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया है.

plantation on occasion of  Doctor's Day in  korba Health Center
कोरबा के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे पर लगाए गए पौधे

By

Published : Jul 1, 2020, 5:21 PM IST

कोरबा: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर पाली ब्लॉक अंतर्गत हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी ने पूरे स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया है. साथ ही पेड़ों की रक्षा के लिए छोटे-छोटे पौधों पर रक्षा सूत्र बांधा है. वहीं इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मरीजों को मास्क भी बांटा गया. इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्टाफ के साथ मिलकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया.

कोरबा के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे पर लगाए गए पौधे

चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. एन कंवर ने बताया कि, हर साल डॉक्टर डे के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधा लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में SECL होने की वजह से पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैला हुआ है. इससे बचने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाते हैं. ताकि ये पौधे पेड़ बनकर प्रदूषण को थोड़ा कम करें. यही वजह है कि हरदी बाजार की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है.

स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया डॉक्टर्स डे

डॉक्टर्स डे के कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. एन. कंवर, डॉ. टिकेंद्र वर्मा, डॉ. युधेश सांडे, डॉ. सुधा महंत, एम. बी. शेखर, संगीता चौहान, दीपिका पाटले, प्रीति देवांगन, पी. सी. पात्रे, मनोज राठौर, के. एल. शर्मा, अर्जुन यादव, विमला बाई, जितेंद्र कुमार , पत्रकार राजाराम राठौर और विनोद उपाध्याय उपस्थित रहे.

क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

एक जुलाई को देश में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य चिकित्सकों को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित करना होता है, यह चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए है, जो 24 घंटे लोगों की सेवा करते हैं. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जन्म और पुण्यतिथि के सम्मान के लिए भी मनाया जाता है, जो एक चिकित्सक के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे. भारत चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से बढ़ा है, इसमें नवीन तकनीकी के साथ-साथ डॉ. बिधान चंद्र रॉय का भी योगदान है. भारत सरकार ने एक जुलाई, 1991 को देश में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस अनुमति दी. उसके बाद से यह हर साल मनाया जाने लगा.

पेड़ों की रक्षा करने का लिया गया संकल्प

सीएम बघेल ने डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं

'नेशनल डॉक्टर्स डे' के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी डॉक्टरों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें:SPECIAL: डॉक्टर्स डे आज, नगर की सेहत के साथ लोगों की भी सेहत बना रहे मेयर डॉ. अजय तिर्की

डॉक्टर्स डे मनाने के पीछे उद्देश्य

हर साल की तरह इस साल भी डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, लेकिन इस साल डॉक्टर्स डे मनाने के पीछे एक खास उद्देश्य है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को एक संकल्प 'मृत्यु दर में कमी-कोरोना वायरस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details