रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश, बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक खत्म होने के बाद पीएल पुनिया ने अपने बयान में कहा कि, 'मरवाही उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम का एलान दिल्ली से ही होगा'. वहीं रेणु जोगी के सीट छोड़ने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'इतिहास में जब राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के साथ में हुआ था, तब शुक्ल परिवार के लिए छोड़ने के लिए क्यों नहीं कहा था'.
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में मरवाही के प्रभारी मंत्री जिला अध्यक्ष और अन्य स्थानीय नेता से चर्चा की गई. इसके बाद एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखा जाएगा, इसके बाद सोनिया गांधी के अनुमोदन के बाद नाम का एलान किया जाएगा. पुनिया ने कहा कि, 'एक दो दिन में मरवाही चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा. उन्होंने साफ कर दिया कि उम्मीदवार के नाम का एलान दिल्ली से ही होगा'.
बैठक के बाद सीएम बघेल का बड़ा बयान