कोरबा: कटघोरा थाना इलाके की एक 23 साल की युवती ने व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती 7 महिने की गर्भवती है. युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें आरोपी ने 3 साल पहले किसी अन्य महिला से शादी कर ली है. जिसकी जानकारी पीड़िता को नहीं थी.
पढ़ें:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मांदर की थाप में जमकर थिरके मरवाही विधायक केके ध्रूव
कटघोरा थाना इलाके के बगदेवा निवासी वासु रात्रे 23 साल की युवती ने शादी का झांसा देकर 8 साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है. कटघोरा थाने में युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए घटना की पूरी जानकारी दी है. युवती को उसके दूसरी शादी की जानकारी नहीं थी. वह आरोपी से शादी के लिए कह रही थी. लेकिन आरोपी लगातार बात को टाल रहा था. जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें:दंतेवाड़ा की 10 महिला स्व-सहायता समूहों ने बेचा कड़कनाथ, 5 लाख से अधिक की हुई कमाई
कटघोरा पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपी वासु रात्रे के खिलाफ धारा 376 और पॉस्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जल्द ही मामले में कार्रवाई हो सकती है.