कोरबा: दुनियाभर में हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. साल 1992 के बाद से विश्व दिव्यांग दिवस के प्रति करुणा और विकलांगता के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म-सम्मान, अधिकार और दिव्यांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ मनाया जाता है. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर 1 दिन पहले ही पीजी कॉलेज में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग कॉमन रूम बनाया गया है. कॉलेज ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिव्यांग छात्रों के लिए पृथक कॉमन रूम की व्यवस्था की गई है. इस कॉलेज में 16 दिव्यांग छात्र हैं.
पृथक शौचालय और लाइब्रेरी भी
कॉमन रूम के साथ ही कॉलेज में दिव्यांगों के लिए एक विशेष लाइब्रेरी और शौचालय का इंतजाम किया गया है. पुस्तकालय में ऐसी किताबें शामिल की गई हैं, जिससे कि छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिल सके. दिव्यांग कॉमन रूम में ऐसे कुछ सफल दिव्यांग सेलिब्रिटीज की संक्षिप्त जीवनी प्रदर्शित की गई है, जिन्होंने शारीरिक तौर पर अक्षम होते हुए भी अपने जीवन में वह मुकाम हासिल किया है, जो एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी संभव नहीं हो पाता.