कोरबा:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सरीडीह गांव में स्थाई रूप से शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दिया है. नियुक्ति के बाद शिक्षक बगदरीडांड के प्राथमिक स्कूल से सरीडीह जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV का किया धन्यवाद
जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'ETV भारत की वजह से सरीडीह की समस्या मेरे संज्ञान में आई. सरीडीह में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या है. ETV भारत के माध्यम से मालूम चला कि वहां के बच्चों को नाला पार कर दूसरे गांव में जाकर पढ़ना बेहद मुश्किल है और घोर वनांचल क्षेत्र होने की वजह से छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं. बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को खतरे में डालकर स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.'