कोरबा: रायपुर से मुख्य चिकित्सव और स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कोरोना वैक्सिन की पहली खेप पहुंच चुकी है. जिसमें टीके की कुल 6 हजार 800 डोज है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. जिसमें सबसे पहले फ्रंट लाइन वाॅरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
सीएमचओं कार्यालय में जब कोवीशील्ड टीका पहुंचा तब स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर वैक्सिन का स्वागत किया. टीकाकरण के शुरुआती दौर में चिन्हांकित लोगों को शामिल किया गया. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही आंगड़बाड़ी कार्यकर्ताओं को भी टीका लगाया जाएगा. क्योंकि इन्होंने ही कोरोना वाॅरियर्स के रुप में अपनी सेवाएं दी है.
पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लूट सकते हैं नक्सली, अलर्ट पर पुलिस
10 हजार रखा गया था लक्ष्य