कोरबा: राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन को देखते हुए देशभर में हर्ष का माहौल बना हुआ है. इसी तहत कोरबा शहर में भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. शहर देखने में मानों दीपावली उत्सव की तरह नजर आ रहा था. जगह-जगह चौक चौराहों पर दीप जलाए गए थे. साथ ही लोगों ने अपने घरों पर विद्युत झालर लगाकर घर को रोशन किया.
श्रीराम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया
इन दृश्यों को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि लोग इस घड़ी की इंतजार कर रहे थे कि कब श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे. शहर आज बड़ा ही मनोरम था. जगह-जगह लोग पटाखे, फुलझड़ियों के साथ बैंड ताशों की धुन पर थिरकते नजर आए.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ के गेसराम ने राम मंदिर के लिए की कारसेवा, गोली भी खाई
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ संपन्न
बता दें कि उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा! भगवान राम का यह मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, मार्गदर्शन करता रहेगा.