कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा इलाके के ग्रामीण इन दिनों पुल न होने की समस्या से जूझ रहे हैं. पुल को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने प्रशासन से कई मर्तबा शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान दिया, जिससे ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में केनाडांड के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने से मरीज से लेकर गर्भवती, कामकाजी और पढ़ने वाले बच्चों समेत सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.