छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुनर्वास ग्राम के लोगों ने दीपका SECL कार्यालय का किया घेराव - एसईसीएल प्रबंधन

ऊर्जाधानी भू स्थापित कल्याण समिति की ओर से अलग-अलग मुद्दों को लेकर दीपका एसईसीएल (SECL) के सीजीएम कार्यालय का घेराव किया गया.

protest of Rehabilitation Villagers
SECL कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Jul 22, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 5:50 PM IST

कोरबा:उर्जाधानी भू विस्थापित कल्याण समिति ने मंगलवार को पुनर्वास ग्राम गांधी नगर सिरकीखुर्द की समस्याओं को लेकर एसईसीएल (SECL) के दीपका सीजीएम ऑफिस का घेराव किया. कल्याण समिति के सचिव प्रकाश कोर्राम का कहना है कि पिछले 5 साल से सड़क, बिजली, पानी, प्रदूषण और गांव की अन्य समस्याओं को लेकर पत्राचार किया जा रहा है. कई बार मांगपत्र दिए जाने के बाद एसईसीएल (SECL) प्रबंधन की ओर से समस्या का समाधान करने का आश्वसन भी दिया गया है. लेकिन प्रबंधन ने अब तक समिति की मांग को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है.

SECL कार्यालय का घेराव

कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल की अपील- 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें'

समस्याओं का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. उन्होंने कहा है कि प्रबंधन हमेशा से ही पुनर्वास संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देने के बजाए टाल-मटोल करते हुए उदासीनता का रवैय्या अपनाता है. समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दीपका के SECL कार्यालय का घेराव किया.

घेराव करते ग्रामीण

कोरबा: लंबित मांगों को लेकर सीजीएम दीपका का घेराव करेंगे भू-विस्थापित

नायब तहसीलदार ने दी समझाइश

जानकारी मिलने के बाद दीपका के नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी. इस समय पूरे छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू है. साथ ही साथ 22 तारीख से 1 हफ्ते का लॉकडाउन भी शुरू हो गया है. नायब तहसीलदार ने घेराव करने आए लोगों को कहा कि 'आप सब लोग नियम का पालन करते हुए अपने-अपने घर चले जाइए और जो भी बातचीत करना है, वो 29 तारीख को आकर करिए.' जब ग्रामीणों के मांगने पर एसईसीएल (SECL) प्रबंधन ने उन्हें लिखित में आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लेते हुए अपना प्रदर्शन खत्म किया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details