कोरबा: लॉकडाउन के 6वें दिन जिला प्रशासन ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को कुछ समय के लिए रियायत दे दी है. इसे देखते हुए सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक उचित मूल्य की दुकान खोली गई. यहां से सरकारी राशन का वितरण किया जा रहा है. जिससे निचले तबके के लोगों ने काफी राहत महसूस की है. उनका कहना था कि लॉकडाउन को 6 दिन हो चुके हैं. घर में राशन खत्म हो चुका था. लॉकडाउन में रोजी मजदूरी के काम भी बंद हो चुके हैं. ऐसे में सरकारी राशन दुकान ही उनके लिए एकमात्र सहारा है.
सरकारी राशन दुकान खासतौर पर BPL वर्ग से आने वालों के लिए एक बड़ा सहारा होता है. यहां से रियायती दर पर मिलने वाले चावल से ही उनके घर भोजन का इंतजाम होता है. कई परिवार इसी चावल पर आश्रित रहते हैं. ऐसे में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को खोला जाना गरीबों के लिए बड़ी राहत है. कई ऐसे परिवार हैं जो महीने के शुरुआत में राशन नहीं ले पाते.