छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा:  PHE की लापरवाही, 'जल आवर्धन योजना' से भी नहीं मिल रहा पेयजल - कटघोरा नगर पालिका

जिले के कटघोरा इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली बिल बकाया होने से बिजली विभाग ने बिजली काट दी है, जिससे नगरवासी पीने के पानी के लिए मोहताज हैं.

PHE की लापरवाही

By

Published : Jun 29, 2019, 11:36 PM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा में PHE विभाग द्वारा जल आवर्धन योजना की शुरुआत की गई थी, जिससे हजारों नगरवासियों को पानी मुहैया कराया जा सके, लेकिन PHE विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल नहीं पटाया गया, जिससे बिजली विभाग ने बिजली काट दी है. अब कटघोरावासियों में पीने के पानी के लिए हलाकान है.

PHE की लापरवाही

बता दें कि दो साल पहले कटघोरा नगर पालिका में जल आवर्धन योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका जल परीक्षण संयंत्र आमाखोखरा में निर्मित किया गया है. इसके संचालन के लिए PHE विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन लिया गया है, लेकिन बिजली बिल लगभग 17 लाख रुपये बकाया था, जिससे परेशान होकर विद्युत विभाग ने बिजली काट दी है. इसका खामियाजा नगरवासियों को चुकाना पड़ रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: जिसके लिए अपना घर छोड़ दिया, इन लोगों को वही 'सुख' न मिला

बूंद-बूंद पानी को मोहताज
विभाग के लापरवाही से परेशान नगरवासी इन दिनों पानी के बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. जल आवर्धन का कार्य लगभग 2 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी कुछ स्थानों में आमा खोखरा से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगरवासियों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे नगरवासी खासा परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details