कोरबा: कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नगर पालिक निगम कोरबा ने भी इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ निगम अमला सक्रिय हो गया है. बिना मास्क लगाए सर्वजनिक स्थलों पर घूमते पाए गए लोगों से निगम अमले ने 5 हजार से अधिक जुर्माना वसूला है.
मास्क नहीं पहनना पड़ा महंगा
कोरबा में मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. पुलिस और निगम ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मास्क के अनिवार्य उपयोग के लिए अभियान चलाया गया. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने के कारण लोगों पर 5 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया. इस दौरान लोगों को कड़ी हिदायत भी दी गई.