कोरबा: अनलॉक-1 में छूट मिलते ही सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है. बिना मास्क लगाए घूमनेवालों की भी कोई कमी नहीं है. लोगों की लापरवाही को देखते हुए कोतवाली पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है.
बिना मास्क लगाए घूमनेवाले 122 लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं जरूरतमंद लोगों को मास्क का निशुल्क वितरण भी किया गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
सोशल डिस्टेंस और कोरोना वायरस को लोग नजर अंदाज कर रहे हैं. बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने शहर में इसके लिए कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की है.