छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जमीन अधिग्रहण के फर्जीवाड़े में पटवारी निलंबित - जमीन अधिग्रहण में फर्जीवाड़ा

किसानों के जमीन अधिग्रहण में फर्जीवाड़े का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है.अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अभिषेक शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले गंभीरता से जांच की. जिसके बाद संबंधित पटवारी हातिम खान पर निलंबन की कार्रवाई की गई.

fake land acquisition in korba
फर्जीवाड़े में पटवारी निलंबित

By

Published : Jan 20, 2021, 10:33 PM IST

कोरबा: बिलासपुर से कटघोरा के बीच NH130 में कुटेलामुड़ा के किसानों की जमीन अधिग्रहण में फर्जीवाड़े का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. नेशनल हाईवे 130 पर फोर लेन सड़क के निर्माण में कुटेलामुड़ा क्षेत्र में सड़क बनने को लेकर जो जमीन राजस्व विभाग द्वारा अधिग्रहित की गई थी. उसमें स्थानीय किसानों ने राजस्व विभाग, पटवारी और रजिस्ट्रार पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया था.

जमीन अधिग्रहण के फर्जीवाड़े में पटवारी निलंबित

किसानों का आरोप था कि पटवारी हातिम खान ने उन्हें धोखे में रखा और किसानों को मुआवजा की राशि नहीं मिल पाई. पीड़ित का कहना है कि सड़क निर्माता द्वारा 70 डिसमिल भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. जबकि हमारी 42 डिसमिल जमीन पर बगैर मुवावजा दिए काम किया जा रहा है. यदि शासन द्वारा हमारी 42 डिसमिल का अधिग्रहण नहीं किया जाता है. तो हमारी जमीन को पूर्व की स्थिति में किया जाना चाहिए. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा से की गई.

पढ़ें-बढ़ते औद्योगीकरण से कोरबा के इकोसिस्टम पर गंभीर खतरा !

अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अभिषेक शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले गंभीरता से जांच की. जिसके बाद संबंधित पटवारी हातिम खान पर निलंबन की कार्रवाई की गई.

पटवारी पर फर्जीवाड़े का आरोप

बता दें की राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के बनने से कुटेलामुड़ा के पटवारी हातिम खान ने यहां के गांव के कई किसानों की जमीन के अधिग्रहण में फर्जीवाड़ा किया. ग्रामीणों ने हातिम खान पर फर्जीवाड़े और धोखे का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details