छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज परेशान, चल रहा कमीशनखोरी का खेल - एंबुलेंस को अस्पताल के पीछे

सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण मरीज परेशान हैं. इस हड़ताल का निजी अस्पताल के संचालक जमकर फायदा उठा रहे हैं.

Patient upset due to strike by government doctors in korba
डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज परेशान

By

Published : Jan 17, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 9:08 AM IST

कोरबा:सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल से निजी अस्पतालों की चांदी हो गई है. ओपीडी में बैठने की नई सेवा शर्त का सरकारी डाक्टर्स विरोध कर रहे हैं. इसके लिए काम बंद करके सभी डॉक्टर सरकार के विरोध में हड़ताल पर हैं. इसका निजी अस्पताल जमकर फायदा उठा रहे हैंं. इतना ही नहीं निजी अस्पताल के संचालकों ने सरकारी अस्पतालों में अपने एजेंट बैठा रखे हैं, जिससे मरीज कमीशनखोरी का शिकार हो रहे हैं.

सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज परेशान

बता दें कि जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने के बाद जब मरीज वापस लौटते हैं, तो उसी समय उन्हें बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं. मौके का फायदा उठाते हुए निजी अस्पताल के संचालक मनमनानी बिल बनाकर मरीजों से रकम वसूलते हैं. इतना ही नहीं निजी अस्पलात के लोगों ने बकायदा सरकार अस्पलात के आस-पास अपने एजेंट और एंबुलेंस भी तैनात कर रखें हैंं.

कालाबाजारी की भरपूर इंतजाम

इतना ही नहीं किसी को इस कालाबाजारी का पता न चले इसका भी इंतजाम उन्होंने कर रखा है. मरीजों को सामने की गेट से न ले जाकर एंबुलेंस को अस्पताल के पीछे खड़ा किया जा रहा है. जहां जरूरतमंद मरीजों को सीधे निजी अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.

4 दिनों से यही हालात
सरकारी अस्पताल में हड़ताल के 4 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन मरीज परेशान हैं. इलाज की उम्मीद लेकर जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चल रहा है कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं. मरीज इलाज के अभाव में वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनसे बात करने पर पता चला कि वह व्यवस्था से नाराज होकर निजी अस्पताल के एंबुलेंस से जा रहे थे.

Last Updated : Jan 18, 2020, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details