छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के खिलाफ पार्टी करेगी कार्रवाई! - युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे आकाश शर्मा के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्रवाई की तैयारी में है. यूथ कांग्रेस कोरबा प्रभारी गौरव ने आकाश के खिलाफ निष्कासित करने की अनुशंसा की है. उसने जांच रिपोर्ट सौंप दिया है. फिलहाल आकाश को गिरफ्तार भी नहीं किया जा सका है. आरोपी आकाश यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था.

Party will take action against Youth Congress President Akash Sharma
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के खिलाफ पार्टी करेगी कार्रवाई!

By

Published : Feb 25, 2021, 4:17 AM IST

कोरबा:युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाणी ने युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा के मामले में संज्ञान लिया था. पूर्णचंद्र पाणी ने जांच करने का जिम्मा कोरबा प्रभारी गौरव को सौंपा था. गौरव ने तमाम पहलुओं की जांच कर प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंप दिया है. गौरव ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता की वजह से अगर किसी का जान जाती है तो ये गंभीर मामला है. आकाश शर्मा के इस रवैये से पार्टी की छबि धूमिल हुई है.

उसने बताया है कि कटघोरा पुलिस ने आकाश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए उसे पद से निष्कासित करने की अनुशंसा भी की गई है. फिलहाल जांच रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी गई है. देर शाम तक पार्टी का आदेश जारी होने की उम्मीद थी. अब गुरुवार को पार्टी का फैसला जारी हो सकता है.

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 महिला समेत 3 आरोपी जेल दाखिल

क्या आरोप है आकाश शर्मा पर

कटघोरा मार्केट के समीप रहने वाले बलविंदर सिंह के मकान में तीन किराएदार रहते थे. उनकी ओर से समय पर मकान का किराया नहीं दिया गया. आरोप है कि आकाश शर्मा अपने भाई का मकान बता कर किरायेदारों को किराया भरने से मना करता था. इतना ही नहीं मकान मालिक के परिवार से भी विवाद कर चुका था. आरोप है कि आकाश शर्मा की दबंगई से परेशान होकर बलविंदर सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस मामले में कटघोरा पुलिस ने आकाश शर्मा समेत तीन किराएदारों पर धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आकाश शर्मा अबतक फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details