छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: दूसरे चरण के मतदान के लिए दल हुए रवाना, 286 केंद्रों पर होगी वोटिंग - korba news update

दूसरे चरण का मतदान कोरबा के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में 31 जनवरी को होगा. जिसके लिए लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.

party left for the second phase of voting
दूसरे चरण के मतदान के लिए दल हुए रवाना

By

Published : Jan 30, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 2:59 PM IST

कोरबा: दूसरे चरण के मतदान के लिए जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसके लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.

दूसरे चरण के मतदान के लिए दल हुए रवाना

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होना है. पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के 109 ग्राम पंचायतों में मतदाता 31 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए निर्वाचन कर्मचारियों को पोंडी उपरोड़ा हाई स्कूल से चुनाव सामग्रियों के साथ निर्धारित स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी ड्यूटी सभी ग्राम पंचायतों में लगाई गई है. पुलिस बल भी अपने दल बल के साथ निर्वाचन विभाग की ओर से चयनित स्थल पर रवाना हो गए हैं.

पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: प्रशासन की तैयारी पूरी, कल होंगे मतदान

तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव ने बताया कि पोंडी उपरोड़ा में 109 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसे 24 सेक्टर में बांटा गया है. ताकि मतदान शांति पूर्ण तरीके से पूरा कराया जा सके.

Last Updated : Jan 30, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details