छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, बीजेपी बता रही हड़बड़ी - कोरबा नगरी निकाय चुनाव

निकाय चुनाव को लेकर कोरबा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है.

कोरबाः निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, बीजेपी बता रही हड़बड़ी

By

Published : Aug 12, 2019, 12:01 AM IST

कोरबा:आगामी दिनों में होने वाले नगरी निकायों के चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. देश के बड़ी पार्टियों से लेकर निर्दलीय चुनाव के मैदान में उतरने वाले नेता भी जनता से मिलने लगे हैं. जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है.

कोरबाः निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, बीजेपी बता रही हड़बड़ी

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि पार्टी भूपेश सरकार के अब तक कार्यकाल के काम और महापौर के कार्यकाल में निगम क्षेत्र में हुए कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले कोरबा में संतोषजनक वोट मिले थे. लोकसभा चुनाव में हारने के वजहों को ढूढ़कर सुधारा जाएगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मिले घाटे को निकाय चुनाव से जीत कर पूरा किया जाएगा. इसके लिए अभी से पार्टी के कार्यकर्ता जनसम्पर्क कार्यक्रम में जुट गए हैं.

कांग्रेस की तैयारी को बताया हडबड़ी
बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को लोकसभा की हार और अनुच्छेद 370 के खत्म होने के ऐतिहासिक फैसले के कारण निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह इतनी हड़ब़ड़ी में चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनसम्पर्क कार्यक्रम भी फर्जी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details