छत्तीसगढ़

chhattisgarh

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : 3 बजे के बाद भी पोलिंग बूथ पर लगी रही लंबी लाइन, देर रात आएंगे नतीजे

By

Published : Jan 28, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:40 PM IST

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 3 बजे के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगे रहे, जिसे देखते हुए मतदान प्रतिशत 70 फीसदी जाने की संभावना जताई जा रही है.

वोटर्स
वोटर्स

कोरबा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. 3 बजे तक 64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, लेकिन पोलिंग बूथ पर 3 बजे के बाद भी लंबी लाइन लगी थी, जिसको देखते हुए मतदान प्रतिशत 70 फीसदी तक जाने की संभावना जताई जा रही है.

3 बजे के बाद भी पोलिंग बूथ पर लगी रही लंबी लाइन

मतदान का समय 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन समय खत्म होने के 1 घंटे बाद भी ज्यादातर मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं, जिसके कारण मतगणना शुरू करने में भी विलंब हो रहा था.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार विजयी प्रत्याशियों की सूचना देर रात तक मिलने लगेगी, जबकि प्रशासन की ओर से अधिकृत तौर पर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा 30 तारीख को विकासखंड स्तर पर की जाएगी, जबकि दो ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा 31 जनवरी को होगी.

Last Updated : Jan 28, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details