कोरबा: ग्राम पंचायत ढनढनी पहले सरगबुंदिया पंचायत में आता था. इस साल परिसीमन के बाद ढनढनी सरगबुंदिया पंचायत से अलग होकर ग्रामपंचायत बना. गांव का पहला चुनाव होना था मगर ग्रामीणों ने आम राय से पंच, सरपंच और उपसरपंच चुन लिया.
चुने गए जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास के साथ स्वच्छ गांव बनाए जाने का भी संकल्प लिया. गांव की कुल आबादी 1200 जिसमें मतदाताओं की संख्या करीब 700 है. पंचायत में कुल 10 वार्ड है जिसमें सभी वार्डों से पंचो का चयन भी किया गया.
कौन बने पंच और सरपंच ?
सभी पद आरक्षण के हिसाब से तय किए गए थे. इसमें महिला आरक्षित सरपंच पद के लिए तेरसबाई बिजवार, उपसरपंच पद के लिए संतराम बिजवार को चुना गया है. पंच पद के लिए कमलेशबाई, प्रेम बाई, सफेद बाई, तेजा बाई, अनीता बाई, नारायण सिंह, संपत राम, गुलाब सिंह, चुने गए हैं.
पढ़ें: रेल मंडल प्रबंधक ने किया ETP और इंसीनरेटर प्लांट की शुरुआत
आबादी के हिसाब से ढनढनी एक छोटा गांव है. जहां एक समुदाय के बींझावार समाज के लोग बहुतायत में निवास करते हैं. गांव में सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना जाना गांव वालों की एकता को दर्शाता है. ग्रामीण ने बताया कि ढनढनी पहली बार पंचायत बना है ऐसे में पहली बार इस तरह सभी प्रतिनिधियों को निर्विरोध चुने जाने से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है.