कोरबा: पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके को देर रात पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. रामदयाल पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप है. पसान पुलिस को सूचना मिली थी कि रामदयाल गांव में घूम घूम कर नोट बांट रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. रामदयाल खुद मौके पर मौजूद थे. उनके कार्यकर्ता और करीबियों के साथ उन्हें रंगे हाथ नोटों के साथ पकड़ा गया है.
गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी सूचना:भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम मुकुआ अमलडीहा में ग्रामीणों से वोट हासिल करने के लिए रात के वक्त पहुंचे थे. इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीणों को नोट बांटे जा रहे हैं. रात 1 बजे रामदयाल अपनी गाड़ी से गांव पहुंचे हुए थे. इस बारे में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता चला. गोंगपा कार्यकर्ता बिना देर किए मौके पर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.