कोरबा: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा. कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा. भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोक संस्कृति को बचाने और बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है. छत्तीसढ़िया सबले बढ़िया को मुख्यमंत्री बघेल ने ही चरित्रार्थ किया है.
सांसद ज्योत्सना मंहत पाली महोत्सव के शुभारंभ मौके पर वीडियो काॅफेंसिंग के माध्यम से जुड़ी. लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव के मंच पर स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. उन्होने उपस्थित लोगों को पाली महोत्सव की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. महंत ने पाली के एतिहासिक मंदिर में विराजमान भगवान शिव की भी स्तुति की. क्षेत्र और राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की. सांसद महंत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों से मास्क लगाए रखने और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.