रायपुर: प्रदेश में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को धान की खरीदी नहीं होगी. ऐसे में राज्य सरकार के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा.
छत्तीसगढ़ में 8 और 9 फरवरी को नहीं होगी धान की खरीदी
लगातार बारिश के चलते जिले में दो दिनों से धान खरीदी बंद है. वहीं सरकार के लिए निर्धारित लक्ष्य भी हासिल करना मुश्किल हो गया है.
बेमौसम बरिश से धान खरीदी बंद
बेमौसम बारिश के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में बीते तीन दिनों से धान खरीदी ठप है. कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा को छोड़कर सभी जिलों में धान खरीदी का आंकड़ा 1 हजार मैट्रिक टन पार नहीं हो पाया है, जबकि दुर्ग में खरीदी लगभग 71 लाख मैट्रिक टन हुई है. वहीं सरकार ने 85 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है.
Last Updated : Feb 8, 2020, 12:16 PM IST