कोरबा: कटघोरा वनमंडल ने पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. इसके तहत हरियाली रथ का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत पौधारोपण पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए लोगों को निःशुल्क पौधे उनके घर में दिए जाएंगे. 25 जून को हरियाली रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक ने इस योजना की शुरुआत की. विभाग ने इसके लिए नंबर भी जारी किया है, जिसमें कॉल कर इलाके के रहवासी पौधे मंगा सकते हैं.
6 लाख पौधों का होगा वितरण
वर्तमान में विभाग के पास करीब 6 लाख पौधे उपलब्ध हैं, जिनका निःशुल्क वितरण किया जाना है. इस योजना के तहत 25 जून से 31 जुलाई तक पौधों का वितरण किया जाएगा. वैसे तो कोरबा और कटघोरा वनमंडल द्वारा पौधा वितरण काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन इस बार नि:शुल्क पौधा वितरण के साथ ही घर पहुंच सुविधा की शुरुआत भी की गई है.
पढ़ें- बिलासपुर: पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय