छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, कटघोरा विधायक ने विभाग वाहन को दिखाई हरी झंडी - वन मंडल ने किया पौध वितरण

कोरबा के कटघोरा में पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की गई है. कटघोरा विधायक और पाली तानाखार विधायक ने इस योजना की शुरुआत की है.

Plant Tunhar Duar yojana Started
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने वाहन को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Jun 26, 2020, 1:27 PM IST

कोरबा: कटघोरा वनमंडल ने पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. इसके तहत हरियाली रथ का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत पौधारोपण पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए लोगों को निःशुल्क पौधे उनके घर में दिए जाएंगे. 25 जून को हरियाली रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक ने इस योजना की शुरुआत की. विभाग ने इसके लिए नंबर भी जारी किया है, जिसमें कॉल कर इलाके के रहवासी पौधे मंगा सकते हैं.

पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत

6 लाख पौधों का होगा वितरण

वर्तमान में विभाग के पास करीब 6 लाख पौधे उपलब्ध हैं, जिनका निःशुल्क वितरण किया जाना है. इस योजना के तहत 25 जून से 31 जुलाई तक पौधों का वितरण किया जाएगा. वैसे तो कोरबा और कटघोरा वनमंडल द्वारा पौधा वितरण काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन इस बार नि:शुल्क पौधा वितरण के साथ ही घर पहुंच सुविधा की शुरुआत भी की गई है.

पढ़ें- बिलासपुर: पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय

राज्य के लिए हरियाली रथ योजना काफी महत्वपूर्ण

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वनों को बचाने के लिए हरियाली रथ योजना काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन लोगों को महज पौधे वितरित कर इस योजना को सफल नहीं बनाया जा सकता. इसके लिए विभाग के अफसरों को पौधों के विकास की नियमित निगरानी भी करनी होगी, नहीं तो वन की सुरक्षा की तमाम योजनाओं की तरह इसे भी फ्लॉप होने में देर नहीं लगेगी.

हमेशा से होती है पेड़ की अवैध कटाई

कटघोरा वन मंडल इन दिनों वन प्रेम के लिए सुर्खियों में हैं. कटघोरा वनमंडल ने जंगल को बचाने के लिए नई पहल शुरू की है. पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत हरियाली रथ घर-घर पहुंचकर पौधे वितरित कर रही है. इस योजना के तहत फलदार, वानिकी और औषधि प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details