कोरबा:नगर निगम के पांचवें कार्यकाल की पहली सामान्य सभा विवादों से घिर गई है. नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है कि सभा शुरू होने के पहले उन्हें कोरोना की आड़ में घर पर ही रोकने का प्रयास किया गया. विपक्ष के कुछ पार्षदों को भी जबरन सभा में शामिल होने से रोका जा रहा है. नगर निगम की सामान्य सभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी के निर्देश पर सभा का संचालन शुरू किया गया. सोमवार को नगर निगम की सामान्य सभा प्रस्तावित थी.
पढ़ें- कोरबा: शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से लाकर खपा रहा था माल
विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने की पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी. विपक्ष का आरोप है कि सत्तापक्ष ने विपक्ष के पार्षदों को सभा में जानबूझकर शामिल होने से रोका है. इसमें पुलिस और प्रशासन का सत्तापक्ष दुरुपयोग कर रही है. सत्ता पक्ष चाहती है कि एजेंडों को बिना चर्चा और बहस के अपने चहेतों को लाभ दिलवाने के लिए प्रस्ताव पारित करा लिया जाए.यही वजह है कि विपक्ष की सहभागिता को नगर निगम की सत्ता सामान्य सभा में दबाना चाह रही है. यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है.