कोरबा :प्रदेश की ऊर्जाधानी कही जानी वाली कोरबा नगरी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पिछली चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर थी.जबकि इस बार लड़ाई चौतरफा होगी कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस भी मैदान में है. नगर निगम चुनाव से पहले ETV भारत ने लोगों से जाना शहर में विकास का हाल.
एक नजर कोरबा नगर निगम पर
कुल वार्ड - 67
कुल मतदाता - 2 लाख 75 हजार
महिला मतदाता - 1 लाख 34 हजार 589
पुरूष मतदाता - 1 लाख 40 हजार 392
स्थानीय मुद्दे
सीवरेज लाइन की समस्या
सड़कों की बदहाल स्थिति
मुड़ापार सहित कई तालाबों का उन्नयन अधूरा
सीएसईबी चौक से ध्यानचंद चौक तक सड़क अधूरी
स्ट्रीट लाइट की समस्या
बालको क्षेत्र में समुदायिक भवन की कमी
पट्टा वितरण के लिए सर्वे अधूरा
बिजली की समस्या
5 साल में हुए काम
पश्चिम के 25 वार्डों में 24घंटे पानी की व्यवस्था
जमनीपाली से बाकीमोंगरा तक सड़क निर्माण
शहर के नए ट्रांसपोर्ट नगर का बरबसपुर में शिलान्यास
संपत्ति कर को हाफ किया गया
वार्डों में जिम और उद्यानों का सौंदर्यीकरण