छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : कोरबा नगर निगम के मुद्दे, ऊर्जाधानी की समस्याएं

कोरबा नगर निगम में पहली बार सत्ता में आई कांग्रेस के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड पर जनता ने मुहर लगाई है. महापौर के कार्यकाल से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ ने कमियां भी गिनाई है, वहीं विपक्ष ने भी कई सवाल दागे है.

By

Published : Dec 13, 2019, 10:38 PM IST

opinion of people of Korba in etv bharat nagar sarkar
नगर सरकार

कोरबा :प्रदेश की ऊर्जाधानी कही जानी वाली कोरबा नगरी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पिछली चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर थी.जबकि इस बार लड़ाई चौतरफा होगी कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस भी मैदान में है. नगर निगम चुनाव से पहले ETV भारत ने लोगों से जाना शहर में विकास का हाल.

ऊर्जाधानी की समस्याएं

एक नजर कोरबा नगर निगम पर
कुल वार्ड - 67
कुल मतदाता - 2 लाख 75 हजार
महिला मतदाता - 1 लाख 34 हजार 589
पुरूष मतदाता - 1 लाख 40 हजार 392

स्थानीय मुद्दे
सीवरेज लाइन की समस्या
सड़कों की बदहाल स्थिति
मुड़ापार सहित कई तालाबों का उन्नयन अधूरा
सीएसईबी चौक से ध्यानचंद चौक तक सड़क अधूरी
स्ट्रीट लाइट की समस्या
बालको क्षेत्र में समुदायिक भवन की कमी
पट्टा वितरण के लिए सर्वे अधूरा
बिजली की समस्या

5 साल में हुए काम
पश्चिम के 25 वार्डों में 24घंटे पानी की व्यवस्था
जमनीपाली से बाकीमोंगरा तक सड़क निर्माण
शहर के नए ट्रांसपोर्ट नगर का बरबसपुर में शिलान्यास
संपत्ति कर को हाफ किया गया
वार्डों में जिम और उद्यानों का सौंदर्यीकरण

2014 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे
बीजेपी - 22 पार्षद
कांग्रेस - 38 पार्षद
निर्दलीय - 7 पार्षद

कोरबा नगर निगम का इतिहास
2000 में गठित नगर निगम कोरबा का ये पांचवा चुनाव है
2000 में भाजपा की श्याम कंवर पहली महापौर बनीं
2004 में भाजपा के लखन लाल देवांगन महापौर बने
2009 में सामान्य सीट से भाजपा के जोगेश लांबा मेयर बने
2014 में रेनू अग्रवाल महापौर निर्वाचित हुईं
2019 में महापौर पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित

कोरबा नगर निगम के मुख्य जोन
दर्री
बाकीमोंगरा
कोसाबाड़ी
बालको

इन वार्डो में महिला मतदाता अधिक
वार्ड क्रमांक-1 रामसागर पारा
वार्ड क्रमांक- 7 मोतीसागर पारा
वार्ड क्रमांक- 9 भिलाई खुर्द
वार्ड क्रमांक- 17 पथरीपारा
वार्ड क्रमांक- 20 काशीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details