छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक ग्रामीणों को लगा रहे चूना - etv bharat

कोरबा के करतला विकासखंड के सोसाइटी संचालक ग्रामीणों से ज्यादा वसूली कर रहे है. संचालक शक्कर के 17 रुपये की जगह 20 रुपये ले रहे है.

Society operators are robbing villagers
सोसाइटी संचालक ग्रामीणों को लगा रहे चूना

By

Published : Jul 12, 2020, 2:17 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहगंज के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्रति किलो शक्कर के लिए निर्धारित दर 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए लिया जा रहा है. सेल्समेन की तरफ से चिल्हर नहीं होने का हवाला देकर राशन हितग्राहियों को लूटा जा रहा है.

17 रुपए की जगह 20 रुपए लिए जा रहे शक्कर के दाम

करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहगंज के सरकारी राशन हितग्राहियों से शक्कर के लिए तय दर से अधिक पैसा लिए जाने का मामला सामने आया है. जहां प्रति किलो शक्कर के लिए निर्धारित दर 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए लिए जा रहे है. सेल्समेनों के द्वारा चिल्हर नहीं होने का हवाला देकर राशन हितग्राहियों को लूटा जा रहा है. शक्कर के इस खेल में लाखों के वारे-न्यारे किए जा रहे है.

पढ़ें:कोरबा: आंगनबाड़ियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप, पार्षद ने गिनाए अधिकारियों के कारनामें !

बीते महीने का चना भी बकाया

हितग्राही उदयराम ने बताया कि सेल्समेन के पास शक्कर लेने पहुंचने पर प्रति किलो शक्कर के लिए 20 रुपए लिया जा रहा है. इसके अलावा चने का एक पैकेट दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल-मई का भी दो पैकेट चना देना बचा था लेकिन सोसायटी संचालक ने अब तक चने का बचा पैकेट नहीं दिया.

पढ़ें:SPECIAL : कोरोना काल में राजस्व वसूली में पिछड़ा कोरबा नगर निगम, पार्षद निधि पर चल सकती है कैंची

सिस्टम का हवाला दे रहे सोसायटी संचालक

सोसाइटी संचालक सहस राम राठिया से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पहले तो सही दाम लेने की बात कही. लेकिन बाद में सिस्टम में ऐसा ही होने का हवाला देने लगे. करतला विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर दुकानों की यही स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details