कोरबा: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहगंज के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्रति किलो शक्कर के लिए निर्धारित दर 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए लिया जा रहा है. सेल्समेन की तरफ से चिल्हर नहीं होने का हवाला देकर राशन हितग्राहियों को लूटा जा रहा है.
17 रुपए की जगह 20 रुपए लिए जा रहे शक्कर के दाम
करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहगंज के सरकारी राशन हितग्राहियों से शक्कर के लिए तय दर से अधिक पैसा लिए जाने का मामला सामने आया है. जहां प्रति किलो शक्कर के लिए निर्धारित दर 17 रुपए के स्थान पर 20 रुपए लिए जा रहे है. सेल्समेनों के द्वारा चिल्हर नहीं होने का हवाला देकर राशन हितग्राहियों को लूटा जा रहा है. शक्कर के इस खेल में लाखों के वारे-न्यारे किए जा रहे है.
पढ़ें:कोरबा: आंगनबाड़ियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप, पार्षद ने गिनाए अधिकारियों के कारनामें !