छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धर्मांतरण पर सियासत : अब चुप रहे तो अफगानिस्तान बन जाएगा छत्तीसगढ़ : ओपी चौधरी - Korba News

धर्मांतरण पर एक बार फिर से भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. यहां धर्म रक्षा शंखनाद जनजागरण यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व मौजूदा भाजपा नेता ओपी चौधरी ने धर्मांतरण पर पर कांग्रेस को घेरा है.

politics on conversion
धर्मांतरण पर सियासत

By

Published : Sep 7, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:26 PM IST

कटघोरा : एक बार फिर से धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे ने जोर पकड़ा है. इस बार कोरबा जिले के कटघोरा में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान (big statement) सामने आया है. और यह बयान दिया है धर्म रक्षा शंखनाद जनजागरण यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी व मौजूदा भाजपा नेता ओपी चौधरी ने. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. जबकि राज्य सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में राजनीतिक स्वार्थ के लिए भय व प्रलोभन आधारित धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर हम चुप रहे तो छत्तीसगढ़ की स्थिति अफगानिस्तान-सी (Afghanistan) हो जाएगी.

धर्मांतरण पर सियासत

एससी-एसटी व गरीबों को लालच दे और भय दिखा करा रहे धर्मांतरण

ओपी चौधरी ने कुछ महीने पहले सुकमा एसपी द्वारा थानेदारों को धर्म परिवर्तन के संदर्भ में लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यह स्थिति सिर्फ बस्तर की ही नहीं, बल्कि सरगुजा से रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों की है. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीबों को लालच और भय दिखाकर उन्हें अन्य धर्मों में प्रवेश कराया जा रहा है. यह न सिर्फ हिन्दू समाज के लिए बल्कि भारत की एकता व अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा है.

हम भीगे हुए लोग, बारिश से नहीं लगता डर

उन्होंने कहा कि इन्हीं गतिविधियों के विरोध स्वरूप भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा के आह्वान के लिए वे कटघोरा पहुंचे थे. उनका मानना है कि हिन्दू धर्म की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा और नव राष्ट्र का निर्माण संभव है. यात्रा के दौरान भारी बारिश के बीच हिंदूवादी युवाओं के उत्साह पर ओपी चौधरी ने कहा कि हम भीगे हुए लोग हैं. हमें बारिश से डर नहीं लगता. भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च के निर्माण के सवाल पर ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया और कई गंभीर सवाल उनपर दागे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री दोनों ही तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. आज अगर हम चुप रहे तो देश-प्रदेश की स्थिति अफगानिस्तान की तरह होकर रह जाएगी.

हिंदू और हिंदुत्व को समाप्त करने का हो रहा षड्यंत्र : बुटालिया

धर्मरक्षा शंखनाद रैली में शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिले के सर संघचालक किशोर बुटालिया ने भी सरकार पर सवालों के बाण छोड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करते हुए आज प्रदेश ही नहीं देशभर में हिन्दू और हिंदुत्व को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. इस तरह के प्रयासों का परिणाम हम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के तौर पर देख चुके है. जहां आज लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो चुका है. किशोर बुटालिया ने साफतौर पर कहा कि हिंदुस्तान तब तक ही हिंदुस्तान है, जब तक यहां हिन्दू सुरक्षित है.

कृषि महाविद्यालय मैदान में हुई सभा

कृषि महाविद्यालय मैदान में आयोजित इस सभा के पूर्व सुतर्रा में मुख्य वक्ता ओपी चौधरी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. यहां से रैली के रूप निकला काफिला सीधे कटघोरा आयोजन स्थल तक पहुंचा. इस दौरान जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे लगते रहे. मौके पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी दल के नेताओं के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला पदाधिकारी, भाजयुमो के नेतागण, विभिन्न मण्डल के मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व स्थानीय युवा व महिलाएं शामिल थे.

Last Updated : Sep 7, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details